उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में सेल्समैन की गला काटकर हत्या, दूसरे युवक को मारी गोली - चन्दौली युवक को मारी गोली

चंदौली में सेल्समैन की गला काटकर हत्या कर दी गई वहीं दूसरे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

हत्या
हत्या

By

Published : Oct 21, 2022, 10:44 PM IST

चन्दौली: जिले में एक ही दिन में दो हत्या की वारदात सामने आई है. शुक्रवार सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र में सेल्समैन की गला काटकर हत्या कर दी. वहीं कंदवा में एक युवक को गोली मार दी. दोनों हत्याओं से जिले में सनसनी है.

कंदवा थाना क्षेत्र के ओयरचक गांव में सड़क किनारे खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ सदर रामवीर सिंह ने बताया कि युवक के बाई ओर कनपटी पर गोली मारी गई है जो दूसरे सिरे से पार होते हुए निकल गई. फिलहाल हत्या की वारदात की जांच में जुटी है. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस युवक की शिनाख्त कर पाई. मृतक की पहचान बिहार प्रान्त के जिला रोहतास निवासी मुन्ना सिंह पुत्र बेचन सिंह के रूप में हुई.

गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह सदर कोतवाली के लीलापुर गांव के समीप जिओ कंपनी में तैनात सेल्समैन की गला काटकर हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था. युवक दो दिनों से घर से लापता था. गुरुवार को सदर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कर ली थी. वहीं, मृतक की बाइक भी गुरुवार की रात बरामद कर ली थी. अभी चन्दौली पुलिस हत्याकांड की जांच में जुटी ही थी. इस बीच कंदवा में गोली मारकर हत्या की वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल ही खड़े कर दिए.


यह भी पढे़ं: मुजफ्फरनगर में शख्स ने प्रेमिका को दिया जहर, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details