उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एशिया की सबसे बड़ी चंदासी कोल मंडी में एसआईबी की छापेमारी, कोयले के लिंकेज कारोबार से जुड़ रहे हैं तार - कोयले का लिंकेज कारोबार

एशिया की सबसे बड़ी चंदासी कोल मंडी में एसआईबी टीम ने मारा छापा. चंदौली स्थित कोल मंडी के एक व्यापारी के यहां जीएसटी की एसआईबी टीम ने मारा छापा. कोयले के लिंकेज कारोबार से जुड़ रहे हैं तार.

चंदासी कोल मंडी
चंदासी कोल मंडी

By

Published : Nov 19, 2021, 11:52 AM IST

चंदौलीः एशिया की सबसे बड़ी चंदासी कोल मंडी अपने कालिख के साथ अपने काले कारोबार को लेकर भी सुर्खियों में रहता है. जीएसटी की एसआईबी टीम कोल मंडी के एक बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान के यहां गुरुवार की देर रात छापेमारी की. इस दौरान एसआईबी की टीम ने कोयले के लिंकेज कारोबार संबंधित प्रपत्रों की जांच की. वहीं, एसआईबी की इस छापेमारी से कोल मंडी में हड़कंप की स्थिति है.

दरअसल, सरकार की ओर से फैक्ट्रियों के संचालन के लिए सब्सिडी के दर पर कोयले की आपूर्ति की जाती है. जिससे उद्योग-धंधों को बढ़ावा और लोगों को रोजगार मिल सकें. लेकिन कोल कारोबारी इस सस्ती दर पर मिलने वाले कोयले को मंडी में खपाकर मोटा मुनाफा कमाते हैं. इसे कोयले का लिंकेज कारोबार भी कहा जाता है.

बता दें कि चंदासी कोल में भी कई व्यापारी फैक्ट्री और फर्म के नाम पर कोयला मंगवाकर उसे बाजार में खपा देते हैं. इस तरह के मामलों की पड़ताल के लिए गुरुवार को तीन गाड़ियों से एसआईबी टीम के अधिकारी कोयला मंडी स्थित एक बड़े व्यापारी के कार्यालय पर पहुंचे. जहां उन्होंने लिंकेज के आपूर्ति से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला. घण्टों तक एसआईबी की टीम कार्यालय में रहकर दस्तावेजों की जांच करती रही.

गौरतलब है कि इसके पूर्व भी लिंकेज के अवैध कारोबार को लेकर यहां छापेमारी हो चुकी है. पिछले दिनों सीबीआई की टीम ने झारखंड से निकलने वाले कोयले में हेराफेरी के मामले में मंडी में छापा मारा था. इसमें कुछ व्यापारियों पर मुकदमे भी हुए थे. उस वक्त भी कोयले के लिंकेज कारोबार का मामला सामने आया था.

इसे भी पढ़ें-दिल्ली से लौटीं मायावती ने शुरू की चुनावी तैयारी, अब मंडलवार होगा बसपा का महिला सम्मेलन

कोल मंडी के अध्यक्ष धर्मराज यादव ने बताया कि जीएसटी की एसआईबी टीम ने छापेमारी में थी. इस दौरान स्टॉक की अधिकता और प्रपत्रों में अनियमितता के आरोप में 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details