उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: डीडीयू जंक्शन पहुंची 15 श्रमिक स्पेशल ट्रेन - लॉकडाउन 3.0

गुरुवार 15 श्रमिक स्पेशल ट्रेन डीडीयू जंक्शन पर पहुंची, जिनमें बिहार, झारखंड व अन्य प्रान्तों के मजदूर सवार थे. सभी ट्रेनों को रेलवे के अधिकारियों समेत जीआरपी व आरपीएफ ने अटेंट किया.

chandauli news
डीडीयू जंक्शन पर रुकी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

By

Published : May 7, 2020, 11:39 PM IST

चंदौली: कोविड-19 संक्रमण के चलते देशभर में जारी लॉकडाउन में यात्री ट्रेनों का संचालन बंद हैं. केवल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन को ही अनुमति है. चंदौली में डीडीयू जंक्शन पर लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनें आ रही है. गुरुवार को भी यहां 15 श्रमिक स्पेशल ट्रेने आईं, जो बिहार, झारखंड व अन्य प्रान्तों के मजदूरों को लेकर पहुंची थी. इनमें करीब 15 हजार मजदूर सवार थे.

डीडीयू जंक्शन पर रुकी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

इन 15 ट्रेनों में सवार एक भी यात्री को डीडीयू जंक्शन पर नहीं उतरना था. केवल पानी भरने और स्टाफ बदलने के लिए ही ट्रेनें यहां रुकीं थी. ट्रेनों के स्टेशन पर पहुंचने ही आरपीएफ और जीआरपी के सुरक्षाबल तैनात हो गए. इस दौरान आईआरसीटीसी की तरफ से सभी यात्रियों को पानी के बोतल और फूड्स पैकेट वितरित किए गए. साथ ही डीडीयू जंक्शन पर ठहराव के दौरान सभी ट्रेनों के इंजन के चालक रूम, गार्ड समेत ट्रेन को सैनिटाइज किया गया.

इस स्टेशन से होते हुए आंध्र प्रदेश के लिंगमपल्ली से बिहार के सीतामढ़ी और दरभंगा, बिलग्राम से गया, करनूल सिटी से बरौनी, महाराष्ट्र के नागपुर से मुजफ्फरपुर, वर्धा से असम के दिगरू, हरियाणा के हिसार से कटिहार, पंजाब के लुधियाना से झारखंड के डाल्टनगंज, राजस्थान के कोटा से दानापुर और उदयपुर से हाजीपुर समेत अन्य श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. गुरुवार को ट्रेनों का आगमन सुबह से लेकर शाम तक चलता रहा. वहीं, सभी ट्रेनों को स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में रेलवे के अन्य अधिकारी समेत जीआरपी व आरपीएफ ने अटेंट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details