चंदौली: लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज मुगलसराय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और युवा सपा नेता अंकित यादव को रविवार की शाम अलीनगर स्थित उसके घर के पास ही मनबढ़ युवकों ने विवाद के बाद गोली मार दी. पैर में गोली लगने के बाद अंकित को अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित यादव अलीनगर स्थित अपने घर से थोड़ी ही दूर पर अपने साथियों के साथ दुकान पर एग रोल खा रहा था. तभी बाइक से दो युवक आए. अंकित से बातचीत के दौरान ही उसे लेकर पास में खड़े टैंकर के पीछे चले गए. इसके बाद दो फायर हुए और अंकित के पैर में गोली लगी. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर युवक भाग निकले, जबकि अंकित वहीं गिरकर चीखने-चिल्लाने लगा. घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. तत्काल अंकित को पीपी सेंटर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.