उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित यादव को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी - चंदौली ताजा समाचार

यूपी के चंदौली में युवा सपा नेता अंकित यादव के पैर में सुनील यादव ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद अंकित को अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित यादव पर जानलेवा हमला
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित यादव पर जानलेवा हमला

By

Published : Dec 5, 2021, 9:09 PM IST

चंदौली: लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज मुगलसराय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और युवा सपा नेता अंकित यादव को रविवार की शाम अलीनगर स्थित उसके घर के पास ही मनबढ़ युवकों ने विवाद के बाद गोली मार दी. पैर में गोली लगने के बाद अंकित को अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित यादव अलीनगर स्थित अपने घर से थोड़ी ही दूर पर अपने साथियों के साथ दुकान पर एग रोल खा रहा था. तभी बाइक से दो युवक आए. अंकित से बातचीत के दौरान ही उसे लेकर पास में खड़े टैंकर के पीछे चले गए. इसके बाद दो फायर हुए और अंकित के पैर में गोली लगी. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर युवक भाग निकले, जबकि अंकित वहीं गिरकर चीखने-चिल्लाने लगा. घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. तत्काल अंकित को पीपी सेंटर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

अंकित का आरोप है कि उसे सुनील यादव ने गोली मारी है. जिसकी शिकायत लोकल पुलिस के अलावा आईजी तक से की गई है लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई. सुनील यादव हत्या का आरोपी भी है. बता दें कि सुनील यादव अंकित की मृत पत्नी का भाई है. जिसकी हत्या का मुकदमा सुनील समेत पूरे परिवार के खिलाफ अंकित ने ही लिखवाया था, जिसका कोर्ट में ट्रायल चल रहा है.

अलीनगर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि युवकों ने किस बात पर गोली चलाई और अंकित के साथ उनका पहले से भी कोई विवाद था या नहीं इसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details