उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शार्ट सर्किट से लगी आग, कई बीघे फसल जलकर राख - chandauli crop in the field

उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले के खेतों में आग लगने से कई बीघे की फसल जलकर राख हो गई. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को बताया जा रहा हैं. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

फसल जलकर राख
फसल जलकर राख

By

Published : Mar 30, 2021, 1:43 PM IST

चन्दौली:जनपद में गर्मी बढ़ने के साथ किसानों के खेतों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों से जिले में आग लगने से कई बीघे की फसल जलकर बर्बाद हो चुकी हैं. ताजा मामला जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र का है. यहां खेत में आग लगने के कारण आधा दर्जन किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है.

जाने पूरा मामला

ये पूरा मामला जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के परनपुरा गांव का है. गांव में मंगलवार को लोगों ने खेतों से आग की चिंगारी उठते देखा. खेतों में आग लगा देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. मौके पर लोगों ने समय व्यर्थ किए बिना कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन आग से तब तक कई बीघे की फसल बर्दाद हो चुकी थी. घटना के बाद बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली का तार टूटने के कारण ये हादसा हुआ है. बिजली विभाग की लापरवाही से यहां प्रतिवर्ष इस तरह की घटनाएं होती हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बढ़ते हादसों के बाद भी बिजली विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगता है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़ें:चन्दौली के माटीगांव में खोदाई के दौरान पुरातत्व टीम को मिली प्राचीन दीवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details