चंदौलीः प्राकृतिक संपदा से भरपूर चकिया तहसील के गणेशपुर ग्राम पंचायत में पांच एकड़ जमीन पर शूटिंग रेंज बनाने की योजना है. इसको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने मंगलवार को जमीन का निरीक्षण किया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि पिछले माह यूपी राइफल एसोसिएशन व यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला था. सदस्यों ने चकिया क्षेत्र में पांच एकड़ जमीन में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज बनाने का प्रस्ताव रखा था. गणेशपुर ग्राम पंचायत में पांच एकड़ जमीन इसके लिए चिह्नित की गई है.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि गणेशपुर जैसे अति पिछड़े क्षेत्र में नए निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज स्थापित होने से जिले का गौरव बढ़ेगा. वहीं, आसपास के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. जनपद के साथ ही वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर व प्रदेश के अन्य हिस्सों के अभ्यर्थी यहां अभ्यास कर नाम रोशन करेंगे.