चंदौली: जिले में क्राइम ब्रांच कर्मियों द्वारा शिवसेना जिलाध्यक्ष अजय पासवान के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे शिव सैनिकों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी है. रविवार को शिव सैनिकों ने मुंडन कराकर विरोध प्रकट किया. उन्होंने चेताया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संगठन के लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.
शिवसेना जिलाध्यक्ष अजय पासवान के कहा कि 27 जुलाई को नगर के गंगा रोड पर क्राइम ब्रांच कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की थी. इस दौरान उनकी सिखा को पकड़कर मारा गया. विरोध करने पर उन लोगों ने फर्जी मुकदमे में फंसाने की चेतावनी दी. आरोप लगाया कि पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी मामले की लीपापोती करके दोषी पुलिसकर्मियों को बचाने में लगे हैं, जबकि 30 जुलाई को मामले की जांच के लिए उन्हें संगठन के माध्यम से प्रार्थना पत्र सौंपा गया था. उन्होंने बताया कि वाराणसी मंडल के पदाधिकारियों को पुलिस दमन की घटना से अवगत करा दिया गया है. मंगलवार को मंडलीय पदाधिकारी मामले की जांच के लिए जिले में आ रहे है. इसके बाद आगे की रणनीति तय होगी.
पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ शिवसेना जिलाध्यक्ष ने कराया मुंडन - chandauli news
चंदौली में 27 जुलाई को क्राइम ब्रांच कर्मियों ने शिवसेना जिलाध्यक्ष अजय पासवान के साथ मारपीट का थी. इसका वीडियो वायरल होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. इससे नाराज होकर शिवसेना जिलाध्यक्ष ने मुंडन कराकर विरोध जताया.
पढ़ें:आधी रात में सोते वक्त पत्नी ने पति पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पुलिस की खुलेआम गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें सादे वेश में क्राइम ब्रांच कर्मियों ने शिवसेना जिलाध्यक्ष अजय पासवान के केश उखाड़ते हुए मारपीट की थी. पुलिसकर्मियों के व्यवहार से नाराज होकर 30 जुलाई को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले में एसपी अमित कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है. शिकायत के बाद मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.