चंदौली: कंदवा थाना क्षेत्र के अमड़ा में शिक्षामित्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतक के कमरे से सीएम के नाम का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें मौत की वजह पारिवारिक कलह बताया जा रही है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गयी है.
दअरसल, मृतक बलबीर सिंह (40) शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत था. जिसकी मंगलवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मामला संदिग्ध होने पर डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दे दी.
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर पर जांच की, तो सीएम योगी के नाम का एक पत्र मिला. जिसमें प्रापर्टी के लिए भाई और अपने पुत्र पर प्रताणित और हत्या का आरोप लगाया गया है. पत्र में अपने बड़े भाई कर्णधीर सिंह, रणधीर सिंह और उनके तीन बेटों पर खुद के प्रताणित किये जाने का आरोप लगाया है. यहीं नहीं उनकी इस साजिश में खुद के बेटे अभिजीत को भी बहला फुसलाकर शामिल करने का आरोप लगाया है. मृतक ने सीएम और डीएम को संबोधित इस पत्र में संपत्ति के लिए खुद को प्रताड़ित करने और मारने पीटने का आरोप लगाया. साथ ही बड़े भाई जो जेई के पद पर कार्यरत है. उनकी संपत्ति का व्यौरा देते हुए जांच की बात भी कही है.