चंदौली:सोनभद्र जिले के रेणुकूट में नगर पंचायत चेयरमैन हत्याकांड में शामिल एक शार्प शूटर को मुगलसराय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिहार के रोहतास के रहने वाले गांधी यादव नाम के इस सुपारी किलर के पास से पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए असलहे भी बरामद किए हैं.
रेणुकूट चेयरमैन हत्याकांड: चंदौली पुलिस की गिरफ्त में आया शार्प शूटर - renukoot chairman case
उत्तर प्रदेश की चंदौली पुलिस ने सोनभद्र में हुए नगर पंचायत के चेयरमैन की हत्याकांड में शामिल एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सुपारी किलर गांधी यादव ने पुलिस को बताया है कि पूर्व चेयरमैन की हत्या की सुपारी पांच लाख रुपये में ली गई थी, जिसमें से उसे 50 हजार रुपये मिले थे.
![रेणुकूट चेयरमैन हत्याकांड: चंदौली पुलिस की गिरफ्त में आया शार्प शूटर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4805763-thumbnail-3x2-img.jpg)
जानकारी देते एसपी.
जानकारी देते एसपी.
क्या था पूरा मामला-
- 30 सितंबर को रेणुकूट नगर पंचायत के चेयरमैन शिवप्रताप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- कुछ अभियुक्तों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
- हत्याकांड में शामिल यह शार्प शूटर फरार चल रहा था.
- पुलिस ने इसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था.
- पूर्व चेयरमैन अनिल सिंह और उनके भाई के कहने पर हत्या को अंजाम दिया गया था.
- शार्प शूटर के पास से एक पिस्टल, चार कारतूस और खोखा बरामद किया गया है.
- शार्प शूटर का सोनभद्र के अलावा चंदौली और वाराणसी में आपराधिक इतिहास रहा है.
ये भी पढ़ें:-सनौली की खुदाई से निकले चौंकाने वाले प्रमाण, वेद और महाभारत से तार जुड़े होने का अनुमान