चंदौली: ब्रिटेन में पिछले दिनों कोरोना का नया रूम सामने आया है. इसके बाद शासन से मिले निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग जिले में बाहर से आने वाले लोगों की कड़ी निगरानी कर रहा है. जिले में 6 दिसंबर से लेकर विभिन्न तारीख में सात लोग ब्रिटेन से वापस लौटे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी की जांच कराकर उन्हें होम क्वारंटीन के निर्देश दिए हैं. हालांकि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
ब्रिटेन में कोरोना का नया रूप सामने आने के बाद देश में 31 दिसंबर तक हवाई उड़ानों को स्थगित करने के निर्देश केंद्र सरकार की ओर से दिए गए है. कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. डीके सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर से लेकर विभिन्न तारीखों में जिले में सात लोग ब्रिटेन से वापस लौटे हैं. जिसमें दीनदयाल नगर के 3, चकिया के 3 और सदर ब्लॉक का एक व्यक्ति शामिल है. सभी लोगों की जांच कराकर उन्हें होम क्वारंटीन के निर्देश दिए गए है. उन्होंने बताया कि सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. नोडल अधिकारी ने बताया कि होम क्वारंटीन के बाद उनकी निगरानी की जा रही है. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लगातार उपाय किए जा रहे हैं.