चंदौली: जिले में रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमितों का आंकड़ा करीब 1600 पहुंच गया है. संक्रमण के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग योजना बनाकर कई चरणों में काम कर रहा है.
सीएओ डॉ. आरके मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिले में कुल 7 कोविड-19 एल-1 व एल-2 अटैच्ड फैसिलिटी सेंटर बनाए गए हैं. इसमें कुल बेड की संख्या 681 है. जिला चिकित्सालय चंदौली में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है, जो मौजूदा समय में काम कर रहा है. वहीं जिला चिकित्सालय चकिया को एल-2 अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है, जिसमें बेड की संख्या 60 है.
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 36 हजार 142 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. इसमें 1538 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 34604 नेगेटिव पाए गए हैं. सीएमओ कार्यालय में इंटेग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है, जो 24 घंटे काम कर रहा है. कंट्रोल रूप के 05412-260084, 260738, 260230 पर फोन कर लोग कोरोना से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. कोरोना की जांच के लिए जिले में सर्विलांस की 895 टीमों का भी गठन किया गया है. साथ ही निगरानी समितियां नियमित रूप से लोगों के घर-घर जाकर सैंपल लेने का काम कर रही हैं.
वहीं जिले में होम आइसोलेशन के लिए अगर पॉजिटिव व्यक्ति के घर में अतिरिक्त शौचालय, रूम एवं अन्य जरूरी व्यवस्था है, तो निरीक्षण के बाद अनुमति दी जाती है. जिले में अब तक 214 लोग आइसोलेशन की अवधि को पूरा कर चुके हैं. साथ ही मौजूदा समय में 124 लोग होम आइसोलेशन में है. इनकी निगरानी लगातार डाॅक्टरों की ओर से की जा रही है. डॉ. आरके मिश्रा ने बताया कि जिले के समस्त नगर पालिका, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अभियान चलाकर किया जा रहा है.