चंदौलीः कोरोना के खात्मे के लिए एक तरफ जहां बृहद पैमाने पर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है, वहीं दूसरी तरफ जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीरो सर्वे अभियान की शुरुआत की गई है. इस सर्वे में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों का एंटीबॉडी टेस्ट किया जा रहा है. जिसके लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग कैंप लगाया गया है, और वहां पर लोगों का ब्लड सैंपल लिया जा रहा है.
बनाई गई10 टीमें
चंदौली में भी तीन दिवसीय सीरो सर्वे अभियान की शुरुआत हो गई है. राज्य मुख्यालय द्वारा चन्दौली में कुल 31 प्वाइंट चिन्हित किये गए हैं. चंदौली में ब्लाक वार कुल 10 टीमें बनाई गई हैं. जो चिन्हित इलाको में जाकर लोगो का ब्लड सेंपल ले रही है. पहले से चिन्हित सभी इलाके से कुल 24 लोगों का सेंपल एंटीबॉडी टेस्ट के लिए लेना है. जिनमें 16 वयस्क (8 महिला और 8पुरुष) जबकि 8 अवयस्क लोगों के सेंपल लेने हैं.
पढ़ें-Vaccination in UP: कल से खुलेगा पोर्टल, तारीख और सेंटर का कर सकेंगे चयन