चन्दौली: प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार ने अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है. इसी क्रम में सैयदराजा पुलिस ने गो तस्करी में शामिल बृजेश यादव के खिलाफ 14 (1) के तहत गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए 30 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क की है.
दरअसल चंदौली पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में शनिवार को सैयदराजा पुलिस ने जेवरियाबाद निवासी बृजेश यादव के खिलाफ कुर्क की कार्रवाई की है. जोकि लंबे अरसे से गो तस्करी में शामिल रहा है. पशु तस्करी, गो तस्करी के जरिये काफी चल अचल संपत्ति अर्जित की है.