उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखनाथ मंदिर और ताजमहल पर आतंकी हमले की आशंका से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, DDU जंक्शन पर चेकिंग अभियान - ETV BHARAT UP NEWS

DDU जंक्शन पर चला सघन चेकिंग अभियान.
DDU जंक्शन पर चला सघन चेकिंग अभियान.

By

Published : Apr 22, 2022, 6:27 AM IST

Updated : Apr 22, 2022, 7:08 AM IST

06:15 April 22

गोरखनाथ मंदिर और ताजमहल पर आतंकी हमले की आशंका से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं जिसके चलते डीडीयू जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.

चंदौली:गोरखपुर में आतंकी मुर्तजा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में हुई हिंसा को देखते हुए यूपी पुलिस अलर्ट है. इंटेलिजेंस एजेंसियों की तरफ गोरखनाथ मंदिर और ताज महल पर आतंकी हमले के इनपुट के प्रदेश भर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई. इसी क्रम में गुरुवार की रात डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को जागरूक करने के अलावा प्लेटफार्म और ट्रेनों में सघन चेकिंग की.

दरअसल, हावड़ा-दिल्ली रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. सूत्रों की माने तो गोरखपुर में आतंकी हमले और दिल्ली में हुई हिंसा के बाद यूपी पुलिस बेहद सावधान है. जिसके तहत जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है. उसी क्रम में गुरुवार की रात जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने अचानक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान स्टेशन समय ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके अलावा यात्रियों को भी जागरूक किया गया.

प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ संजीव कुमार ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर और ताजमहल को आतंकी हमले में उड़ाने की सूचना को ध्यान में रखते हुए उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे डीडीयू के अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म एरिया, FOB, यार्ड क्षेत्र , बुकिंग कार्यालय, पोर्टिको एरिया, पार्सल कार्यालय , प्रतीक्षालय रूम का सघन सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान स्थिति सामान्य पाई गई. बावजूद इसके ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को हिदायत दी गई कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अपने अपने बीटों में सतर्क रहें. ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके.

इसे भी पढे़ं-लखनऊ: क्या हुआ जब चारबाग रेलवे स्टेशन पर मिला बम...

Last Updated : Apr 22, 2022, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details