चंदौली :जिले में कोविड पर डाला छठ के प्रति लोगों की आस्था भारी पड़ रही है. इस पूजा में शामिल होने के लिए गैर प्रांतों से लोगों की घर वापसी हो रही है. इस दौरान खासकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ दिख रही है. कोविड का डर यात्रियों पर नहीं दिख रहा है. कोरोना काल में ट्रेनों और पैसेंजर की बढ़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर तैनात सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. सुरक्षा के मद्देनजर चौकसी बरती जा रही है.
डीडीयू जंक्शन पर चला चेकिंग अभियान
इसी क्रम में दिल्ली-हावड़ा रेल रुट के व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ, जीआरपी व आरपीएसएफ की टीम बिहार जाने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रख रही है. ट्रेनों, प्लेटफॉर्म, पीएचबी हाल समेत सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान डॉग स्क्वायड की टीम मौजूद रही. यह चेकिंग अभियान छठ पर्व तक लगातार जारी रहेगा.
छठ पूजा के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट छठ पूजा के मद्देनजर स्टेशनों पर बढ़ गई है भीड़ बता दें कि छठ पूजा के मद्देनजर गैर प्रांतों से लोग घर वापसी कर रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पंजाब जैसी जगहों में रहने वाले लोगों की वापसी हो रही है. जिसकी वजह से ट्रेनों में खचाखच भीड़ दिख रही है. यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेल प्रशासन पूजा स्पेशल भी चला रहा है. लेकिन यात्रियों की भीड़ के अपेक्षा इनकी संख्या काफी कम है.
छठ पूजा के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट सीसीटीवी कंट्रोल रूम के जरिए रखी जा रही है निगरानी रेल प्रशासन ने भीड़ को दखते हुए इस दौरान प्लेटफार्म न बदलने की सख्त हिदायत दी है. ताकि ट्रेन पकड़ने के चक्कर में लोग भागम भाग न करें. यात्रियों की भीड़ के कारण आरपीएफ, जीआरपी व आरपीएसएफ के जवान लगातार स्टेशन पर चक्रमण कर रहे हैं. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित घटना को समय से रोका जा सके. 'छठ पूजा के मद्देनजर ट्रेनों और स्टेशनों पर भीड़ काफी बढ़ गई है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ, जीआरपी व डॉग स्क्वायड की संयुक्त टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसके अलावा रेलवे की सीसीटीवी कंट्रोल यूनिट और की इंटेलिजेंस एजेंसियां भी पैनी नजर रख रही है.