चंदौली: दीनदयाल जंक्शन केबिन के समीप सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ साउथ लक्ष्मण दीक्षित की मौत हो गई. घटना के बाद रेल महकमे में हड़कम्प मच गया. वहीं सूचना के बाद आरपीएफ व चन्दौली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. फिलहाल अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, सेक्शन इंजीनियर लक्ष्मण जंक्शन केबिन के पास किसी ट्रेन की मरम्मत का काम कर रहे थे. इसी दौरान उधर से कोई ट्रेन गुजर रही थी. जिसे सेक्शन इंजीनियर देख नहीं पाए और इसकी चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर आसपास काम कर रहे रेलकर्मियों की भीड़ जुट गई. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ व रेल अधिकारियों को दी.