उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए डीएम संजीव सिंह ने संभाला कार्यभार, ये बताईं प्राथमिकताएं - चंदौली न्यूज

चंदौली जिले के नवागत जिलाधिकारी संजीव सिंह 2 जनवरी की रात कार्यभार संभालने के बाद रविवार को मुख्यालय पहुंचे. जिले में कानून और शान्ति व्यवस्था मुकम्मल बनाए रखने की बात कहीं. जिलाधिकारी के रूप में दूसरी तैनाती है.

जिलाधिकारी संजीव सिंह
जिलाधिकारी संजीव सिंह

By

Published : Jan 3, 2021, 8:43 PM IST

चंदौली: नवागत जिलाधिकारी संजीव सिंह 2 जनवरी की रात कार्यभार संभालने के बाद रविवार को मुख्यालय पहुंचे. वहां मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी. नवागत जिलाधिकारी वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी है. वे मूल रूप से जालौन जिले के निवासी हैं.

जिलाधिकारी के रूप में दूसरी तैनाती
नवागत जिलाधिकारी जिला चित्रकूट, लखनऊ और हरदोई में ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट रहे. उन्नाव और शाहजहांपुर में मुख्य विकास अधिकारी, जबकि विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन पद पर भी नियुक्त रहे. जिलाधिकारी के रूप में पहली तैनाती फतेहपुर जिले में थी. वहां लगभग 01 साल 10 माह तक रहे.


सरकारी योजना पहुंचाना प्राथमिकता
बातचीत में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना, जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी. इसमें शिथिलता नहीं बरती जाएगी.

धान खरीद में आएगी तेज
कृषि प्रधान जिले में धान खरीद में आने वाली सभी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराते हुए पारदर्शी तरीके से कृषक भाइयों के धान की खरीद की जाएगी. उन्होंने कहा कि जनता कि समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा.

शांति पूर्ण चुनाव कराया जाएगा सम्पन्न
उन्होंने कहा कि जिले में कानून और शान्ति व्यवस्था बनी रहेगी. आगामी पंचाायत चुनाव को शान्तिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराए जाएंगे. बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details