चंदौली:जिला मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान कार्मियों का दूसरा प्रशिक्षण गुरुवार की शाम को संपन्न हुआ. इस दौरान प्रशिक्षकों ने सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारियों के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण के दौरान दोनों पालियों में 19 कर्मी अनुपस्थित रहे. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी चल रही है.
विधानसभा सैयदराजा की प्रेक्षक बी सांथा, सकलडीहा के प्रेक्षक कैप्टन करनैल सिंह व जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने गुरुवार को प्रशिक्षण का जायजा लिया गया. अधिकारियों ने मतदान कार्मियों को मतदान प्रक्रिया व मतदान कराने से जुड़ी दिक्कतों व उनके समाधान के बारे में बताया. साथ ही किसी तरह की अप्रिय स्थिति में घबराने की बजाय धैर्य के साथ काम लेने और मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने की हितायत दी. आगे उनहोंने मतदान प्रक्रिया में बाधा डालने व अशांति फैलाने वालों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए.