उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में बेकाबू ट्रक ने स्कॉर्पियो और बस में मारी टक्कर, 12 घायल - चन्दौली में सड़क हादसा

चंदौली में अनियंत्रित ट्रक ने टूरिस्ट बस तथा स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी. इसमें 12 लोग घायल हो गए.

चंदौली
चंदौली

By

Published : Sep 16, 2022, 9:26 PM IST

चंदौली:सदर कोतवाली क्षेत्र फुटिया गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने एनएच-2 पर टूरिस्ट बस तथा स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी. इसमें दोनों वाहनों में सवार 12 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

शुक्रवार की सुबह बिहार के तरफ से टूरिस्ट बस यात्रियों को लेकर बनारस जा रही थी जबकि गाजीपुर के दिलदारनगर निवासी धर्मेंद्र पासवान स्कार्पियो से अपनी पत्नी सुनीता देवी व बच्चों के साथ वाराणसी जा रहे थे. अचानक एक अनियंत्रित ट्रक ने फुटिया गांव समीप एनएच 2 पर बस को टक्कर मार दी. इससे बस डिवाइडर से टकरा गई. इसमें कई यात्री घायल हो गए. अभी लोग कुछ समझ पाते तब तक ट्रक ने स्कार्पियो को टक्कर मार दी. इससे स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गई और पलटने से बाल बाल बच गई. वहीं ट्रक दोनों वाहनों को टक्कर मारने के बाद फरार हो गया.


यह भी पढे़ं:मेरठ में बाइक और कार की टक्कर, युवक की मौत

इस घटना के बाद लोगों में चीख पुकार मच गई. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने दोनों वाहनों से घायलों को निकालकर कुछ लोगों को निजी अस्पताल व कुछ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना में दोनों वाहनों में सवार लगभग 12 लोग घायल हो गए.
यह भी पढे़ं:सीतापुर में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 24 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details