चंदौली. जनपद के संजय सिंह को स्वास्थ्य जागरुकता और विभिन्न सामाजिक कार्यों में उनके योगदान के लिए केंद्र सरकार की तरफ से सिक्स सिग्मा एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. केंद्रीय सूचना प्रसारण (central information broadcasting) और खेलमंत्री अनुराग ठाकुर की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया.
दिल्ली में आयोजित सिक्स सिग्मा एक्सीलेंस अवार्ड और लीडरशिप समिट में केंद्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले और परमवीर चक्र सम्मानित योगेंद्र सिंह यादव भी उपस्थित थे.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव जसौली से निकलकर आज राष्ट्रीय पटल पर अपने प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. संजय सिंह दिल्ली में संचालित हेल्थ कम्युनिकेशन कंपनी माउंट मीडिया के प्रबंध निदेशक हैं जो भारत सरकार के साथ मिलकर स्वास्थ्य जागरुकता अभियान में अपना योगदान देती है.
साथ ही अन्य सामाजिक कार्यों में भी अपना योगदान देती रहती है जिनके योगदान को देखते हुए सरकार ने इस संस्था के संचालक को सम्मानित किया. देश के प्रतिष्ठित अवार्ड से नवाजे जाने के बाद संजय सिंह ने इस अवार्ड को अपने पिता बीरेंद्र सिंह को समर्पित किया.