चन्दौली:संघ विचारक गोविंदाचार्य वारणसी से बक्सर के लिए अध्ययन प्रवास पर निकले हैं. इस दौरान उन्होंने मुग़लसराय में दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. पत्रकारों से बात करते हुए पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत का उन्होंने स्वागत किया, लेकिन यह भी कहा कि यह समझना होगा कि आत्मनिर्भर में आत्म क्या है? देश में बढ़ रहे निजीकरण के सवाल पर कहा कि सिर्फ वर्तमान नहीं, बल्कि 30 वर्ष के कार्यकाल को देखना होगा. क्योंकि जिस सरकार ने निजीकरण को बढ़ावा दिया है, उसी सरकार के शीर्ष नेतृत्व ने आत्मनिर्भर भारत की बात कही है.
संघ विचारक गोविंदाचार्य ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत का किया स्वागत - संघ विचारक गोविंदाचार्य
संघ विचारक गोविंदाचार्य अपने प्रवास के दौरान चंदौली में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत का स्वागत किया है.
संघ विचारक गोविंदाचार्य
किसानों के लिए नए बिल को लेकर कहा कि सभी मुद्दों पर जरूरत से ज्यादा राजनीति हो रही है. हालांकि इस बारे में मुझे भी खास जानकारी नहीं है. मैंने उसको पढ़ा नहीं है, पढूंगा तो अपनी ओर से सरकार को प्रतिक्रिया भेजूंगा.