उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: सपाइयों ने कैंडल मार्च निकाल कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि - कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए पुलिस के जवान

यूपी के कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को प्रदेशभर में दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही दो मिनट का मौन रखकर दिवगंत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई. यूपी के चंदौली में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

chandauli samajwadi party news
सपाइयों ने निकाला कैंडल मार्च

By

Published : Jul 4, 2020, 4:55 AM IST

Updated : Jul 4, 2020, 5:14 AM IST

चंदौली:कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस कर्मियों की याद में सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद रामकिशुन यादव की अगुवाई में शुक्रवार देर शाम कैंडल मार्च निकाला. इसके साथ ही दो मिनट का मौन रखकर दिवगंत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की.

इस दौरान पूर्व सपा सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि कानपुर में मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस अधिकारी और सिपाही के साहस को सलाम करता हूं. हम लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन जुलूस निकालकर प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है, प्रदेश में अब पुलिस ही असुरक्षित है, तो जनता की क्या सुरक्षा होगी.

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि कानपुर के चौबेपुर में अपराधियों द्वारा फायरिंग कर 8 पुलिसकर्मियों को जान से मार देने की घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. योगी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. जिसकी वजह से हम लोगों की सुरक्षा करने वाली पुलिस सुरक्षित नहीं है. प्रदेश में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने सरकार से मुठभेड़ में बलिदान देने वाले शहीद पुलिस कर्मी के परिजन के एक सदस्य को नौकरी और एक करोड़ से ज्यादा का र्थिक सहायता राशि देने की मांग की.

शुक्रवार को कानपुर चौबेपुर थाने के बिकरू गांव में एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. उनके हथियार भी लूट लिए. इस हमले में 8 पुलिस वाले मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि 6 की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना में दो बदमाश भी मारे गए हैं. इस घटना के बाद प्रदेश भर के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना के बाद डीजीपी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया.

Last Updated : Jul 4, 2020, 5:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details