उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: सपा प्रत्याशी के विरोध में सपाइयों ने फूंका पुतला, कहा- पार्टी को होगा नुकसान - डॉ संजय चौहान

समाजवादी पार्टी ने सोमवार देर शाम लिस्ट जारी कर वाराणसी और चंदौली लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. चंदौली ने सपा ने डॉ संजय चौहान को दिया है. वहीं पूर्व सांसद रामकिशुन यादव को टिकट नहीं मिलने से नाराज सपा समर्थकों ने संजय चौहान का पुतला फूंका.

सपा प्रत्याशी का पुतला फूंकते सपा कार्यकर्ता

By

Published : Apr 23, 2019, 5:07 AM IST

चंदौली: जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय चौहान को सपा से टिकट मिलने से नाराज सपाइयों ने संजय चौहान का पुतला फूंका और प्रत्याशी बदलने के लिए जमकर नारेबाजी की. सपा कार्यकर्ता पूर्व सांसद रामकिशुन यादव को टिकट दिए जाने की मांग कर रहे थे.

दरअसल, सपा-बसपा गठबंधन में चंदौली लोकसभा सीट सपा के खाते में गई थी. इस सीट पर सपा से कई दावेदार लगे हुए थे. चर्चा ये भी थी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कोई चौकाने वाला प्रत्याशी सामने लाएंगे और वही मंगलवार को हुआ भी. लंबे इंतजार के बाद सपा ने जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय चौहान पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया. बता दें कि जब पिछले महीने निषाद पार्टी के साथ समझौते का एलान हुआ था तभी जनवादी पार्टी से भी समझौते का एलान हुआ था.

सपा प्रत्याशी का पुतला फूंकते सपा कार्यकर्ता

वहीं डॉ संजय चौहान को टिकट मिलने से पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के समर्थकों में सन्नाटा छा गया. समर्थकों को उम्मीद थी कि रामकिशुन को ही टिकट मिलेगा. हालांकि इस बीच पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह का नाम भी चर्चाओ में दौड़ता रहा. टिकट घोषित होने के बाद रामकिशुन के समर्थक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित सपा कार्यालय पर जुटे और नारेबाजी करते हुए घोषित प्रत्याशी संजय चौहान का पुतला फूंका. समर्थकों ने कहा कि इस तरह के निर्णय से वे लोग काफी आहत हैं और इससे पार्टी को नुकसान होगा. कार्यकर्ता किसी और प्रत्याशी को भी वोट कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details