चंदौली:सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी किए जाने से खफा सपाइयों के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी हेमंत कुटियाल से मुलाकात की. इस दौरान सपाइयों ने मुलायम सिंह यादव पर सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. सपाइयों ने कहा कि पुलिस ने इसमें किसी भी प्रकार की लेटलतीफी या हीलाहवाली की तो सपाई आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
सपा जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर ने कहा कि जिले के एक युवक ने फेसबुक पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति अभद्र टिप्पणी की है, जो निंदनीय है. इस तरह का आचरण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि साइबर सेल की निगरानी के बाद भी इस तरह के अभद्र भाषाओं के इस्तेमाल की घटनाएं बढ़ रही हैं, जो यह दर्शाता है कि पुलिस का साइबर सेल अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर रहा है.