उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, व्यवस्था पर उठाए सवाल - hospitals in chandauli

सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह ने शुक्रवार को चंदौली में कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लिया. हेरिटेज अस्पताल में स्टाफ की कमी पर उन्होंने नाराजगी जताई. कहा कि जिले में भाजपा के सांसद व विधायक कोरोना से मर रहे लोगों को बचाने को लेकर गंभीर नहीं हैं.

 पूर्व विधायक मनोज ने किया एल-2 हॉस्पिटल का निरिक्षण
पूर्व विधायक मनोज ने किया एल-2 हॉस्पिटल का निरिक्षण

By

Published : May 22, 2021, 9:11 AM IST

चंदौली: सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को कोविड अस्पतालों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सीएमओ डॉ. वीपी द्विवेदी से मुलाकात की और स्वास्थ्य सेवाओं पर बातचीत की. इसके बाद उन्होंने मातृ एवं शिशु विंग हेरिटेज अस्पताल का निरीक्षण किया.

अस्पतालों के निरीक्षण पर असंतुष्ट हुए सपा सचिव.

मैन पावर की कमी का आरोप
मातृ एवं शिशु विंग हेरिटेज अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद वे अधिकारियों पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि अस्पताल में संसाधन तो मुकम्मल है, लेकिन मैन पावर का जबरदस्त अभाव है. ऐसे में लाखों-करोड़ों की लागत से खरीदी गई मशीनों को चलाने वाले ट्रेंड चिकित्सक व टेक्निशियन नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने इन मशीनों को क्या धूल फांकने के लिए खरीदा है. इनका इस्तेमाल मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए किया जाना चाहिए. इन मशीनों के साथ ही कुशल ऑपरेटरों की नियुक्ति भी की गई होती, लेकिन सरकार व जिले के स्वास्थ्य महकमे की मंशा साफ नहीं है.

पढ़ें-ब्लैक फंगसः दवा पाने के लिए लगाने पड़ेंगे इतने चक्कर की घिस जाएंगे चप्पल

कोरोना से मौत के लिए सीएम-पीएम जिम्मेदार
उन्होंने आरोप लगाया कि मरीजों की मौत के लिए सीएमओ, डीएम चंदौली, सीएम योगी व पीएम मोदी सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं. क्योंकि इन जिम्मेदार लोगों ने कोरोना को लेकर समय पर गंभीरता नहीं दिखाई. नतीजा रहा कि खामियों के बीच कोरोना संक्रमण बढ़ा और कई लोगों ने अपनी जान गंवानी पड़ी. कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अस्पताल में ऑक्सीजन व बेड के अभाव में मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है.

पूर्व विधायक मनोज ने किया एल-2 हॉस्पिटल का निरीक्षण

जनप्रतिनिधियों पर उठाए सवाल
उन्होंने भाजपा के विधायकों व सांसद पर भी निशाना साधा. कहा कि अपने घरों में सुरक्षित बैठे जनप्रतिनिधि सब कुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं. इन्हें अपने वातानुकूलित आवास से बाहर आकर अस्पतालों का निरीक्षण कर स्थिति से अवगत होने की जरूरत है. इसके बाद ही चिकित्सकों व दक्ष ऑपरेटरों की तैनाती होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details