चंदौलीः उत्तर प्रदेश चुनाव-2022 की अधिसूचना भले ही अभी जारी न हुई हो, लेकिन चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. जिले की चकिया (सुरक्षित) सीट पर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सोमवार को बहुजन समाजवादी पार्टी ने जहां बड़ी जनसभा का आयोजन कर वोटरों को साधने के प्रयास किया. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने अम्बेडकर जनसंदेश यात्रा निकाल दलित मतदातों को रिझाने में जुटे है. इस यात्रा का उद्देश्य अम्बेडकर वादी और लोहिया वादी लोगों को साथ जोड़कर समता मुलक समाज की स्थापना करना है.
इस अम्बेडकर जनसन्देश यात्रा का नेतृत्व चकिया के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट कर रहे हैं. जिसे सपा जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो कि नवहीं से चकिया होते हुए अतिपिछड़े नौगढ़ के अंतिम छोर तक जाएगी. इसका उद्देश्य अम्बेडकर वादी व लोहियावादी विचाराधारा वाले लोगों को संगठित कर एक मंच पर लाना है. इसी उद्देश्य के साथ यात्रा नवहीं से रवाना हुई. सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर इस यात्रा के साथ ही यूपी की अनुपयोगी सरकार को बदलने का शुभारंभ किया जाएगा.