उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगामी विधानसभा चुनाव सपा के लिए चुनौती : राजपाल कश्यप - चंदौली ताजा समाचार

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप (Rajpal Kashyap) ने चंदौली में कहा कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) समाजवादी पार्टी के लिए एक चुनौती है.

राजपाल कश्यप
राजपाल कश्यप

By

Published : Jul 26, 2021, 10:50 PM IST

चंदौली : मिशन 2022 (Mission 2022) के मद्देनजर सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी राजपाल कश्यप (Rajpal Kashyap) सोमवार को जनपद दौरे पर थे. इस दौरान लोहिया भवन पर सपाइयों ने माल्यार्पण कर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को राजपाल कश्यप ने सपा (Samajwadi Party) के लिए चुनौती बताया.

कश्यप ने कहा कि चुनाव में जीत जनपद के सपाइयों का एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए. समय-समय पर संगठन और दल के नेता, कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने पिछड़े वर्ग के उत्थान की दिशा में सपा सरकार की ओर से किये गये प्रयासों को गिनाया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछड़ों को गैर सपाई दलों ने वोट बैंक के लिए छलने का काम किया है. झूठे वादे व सपने दिखाकर उनके अधिकारों पर खुलेआम डाका डाला गया. हाल ही में नीट में पिछड़ों का आरक्षण समाप्त कर भाजपा सरकार ने पिछड़े समाज के अधिकारों पर असंवैधानिक प्रहार किया है. बावजूद इसके भाजपा में पिछड़े समाज के नेता, विधायक, सांसद-मंत्री मूकदर्शक बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज का भला करने की बजाय उसे निजी स्वार्थ के लिए कदम-कदम पर नीलाम करते रहे हैं. यदि पिछड़ों को सामाजिक सुरक्षा, आरक्षण का अधिकार व उचित राजनीति प्रतिनिधित्व चाहिए तो उन्हें समाजवादी विचारधारा को पोषित व सशक्त करना होगा.

कार्यक्रम संयोजक जिलाध्यक्ष डॉ. विरेंद्र कुमार बिंद ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में प्रदेश व प्रदेशवासियों का अस्तित्व हाशिए पर आ गया. संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों द्वारा असंवैधानिक कृत्यों को अंजाम देकर प्रदेश की जनता को आघात पहुंचाया जा रहा है. यहां लोकतांत्रिक मूल्यों की हर दिन हत्या की जा रही है. सरकारी एजेंसियों व अफसरों को सत्ता का प्रतिनिधि बनाकर रख दिया गया है. जिस तरह से पंचायत चुनाव में सत्ता का दुरूपयोग किया गया है, वह हमेशा याद रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details