चन्दौली: सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर में पुलिस दबिश के दौरान निशा यादव के मौत के मामले में समाजवादी पार्टी ने पीड़ित परिवार को पांच लाख की आर्थिक मदद प्रदान की है. सपा जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर व सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओ का एक दल गुरुवार को मनराजपुर पहुंचा और मृतक के पिता कन्हैया यादव को पांच लाख का चेक प्रदान कर उनके दर्द को बांटा. साथ ही निशा यादव को न्याय दिलाने के लिए जारी संघर्ष को मुकाम तक पहुंचाने के संकल्प को दोहराया.
बीते दिनों सैयदराजा पुलिस की दबिश के दौरान मनराजपुर निवासी कन्हैया यादव की बेटी निशा यादव की मौत हो गयी. वहीं, दूसरी बेटी भी घायल हो गयी थी. पुलिस पर निशा यादव के हत्या के आरोप लगे तो मामले ने तुल पकड़ लिया. मामले को बढ़ता देख चंदौली पुलिस ने फौरी-तौर पर कार्रवाई करते हुए सैयदराजा इंस्पेक्टर को निलंबित करते हुए मामले को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन, एक के बाद एक कई राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने मनराजपुर पहुंचकर पीड़ित परिवार का दर्द बांटा और मामले में आरोपी पुलिस वालों पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की. साथ ही सीबीआई व हाईकोर्ट के जज की निगरानी में जांच कराने की मांग को भी उठाया.
इसे भी पढ़े-आगरा में प्रेम संबंध में हुई पुलिसकर्मी की बेटी की हत्या