चंदौली:सूबे में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सभी सियासी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई है. लेकिन समाजवादी पार्टी में अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है, जो अब सतह पर भी दिखाई देने लगा है. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन के बाद कौन-कौन से समाजवादी साथी बहाने बनाकर घरों में छुपने की बजाय अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते रहेंगे. लाइक और कमेंट कर बताए. इसके बाद बयान के पक्ष-विपक्ष में तमाम कमेंट्स भी सामने आए हैं, जो पार्टी में सबकुछ ठीक न होने की बात की तस्दीक कर रही है.
सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर के पोस्ट के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. पहला तो जिले की कुछ सीटों पर प्रत्याशियों में बदलाव की आशंका जाहिर की जा रही है, जिसकी सिफारिश जिला स्तरीय कमेटी के तौर पर जिलाध्यक्ष ने की है और यहां की सीटों पर गठबंधन उम्मीदवार उतारे जाने की हरी झंडी दे दी गई. इसके बाद जनता और कार्यकर्ताओं का मूड जानने के लिए आधी रात को यह पोस्ट किया गया.
वहीं, दूसरा यह कि पार्टी हाई कमान से पार्टी प्रत्याशियों के बदले बदलाव के संकेत मिले हो, जिसमें यहां के जमीनी नेताओं के टिकट काटकर गठबंधन को दिया जा रहा हो. इसके बाद यह पोस्ट लिखा गया हो कि टिकट न मिलने के बाद भी पार्टी प्रत्याशी या गठबंधन प्रत्याशी के साथ रहेंगे या फिर बीमार होने बहाना बनाकर भीतरघात करेंगे.
बता दें कि वैसे इस पोस्ट को सीधे तौर पर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि यह आरोप लगते रहे हैं कि लोकसभा चुनाव 2019 में उनका टिकट काटकर गठबंधन प्रत्याशी डॉ. संजय चौहान को टिकट दे दिया गया था.