उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में सपा ने जारी की जिला पंचायत सदस्यों की लिस्ट - samajawadi party

यूपी के चंदौली में लंबे इंतजार के बाद समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत सदस्यों की लिस्ट शनिवार को जारी कर दी. इस दौरान मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में सपा के बैनर तले चुनाव लड़ने का मौका मिलने से प्रत्याशियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.

सपा.
सपा.

By

Published : Apr 10, 2021, 10:12 PM IST

चंदौली:लंबे इंतजार के बाद समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत सदस्यों की लिस्ट शनिवार को जारी कर दिया. जिससे कही खुशी और कहीं गम का माहौल बना रहा. वहीं मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में सपा के बैनर तले चुनाव लड़ने का मौका मिलने से प्रत्याशियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.

लिस्ट.

बीजेपी और बसपा जिला पंचायत सदस्यों की सूची घोषित करने के बाद केवल समाजवादी पार्टी की सूची का इंतजार था. शनिवार को सपा द्वारा जारी सूची आने के बाद समाजवादी पार्टी के कुछ लोगों द्वारा दुःख प्रकट किया गया. तो कहीं कुछ लोगों द्वारा इस सूची को देखकर खुशी का भी इजहार किया गया. मुगलसराय विधानसभा से कुल 6 प्रत्याशियों को सपा का टिकट मिला है, जो नियामताबाद से सेक्टर 1,2,3,4,5,6 का है.

लिस्ट.

इस संबंध में सपा जिलाध्यक्ष सत्नारायण राजभर ने बताया कि अभी सिर्फ 31 जिला पंचायत सदस्यों की सूची घोषित कि गई है और बाकि जिला पंचायत सदस्यों की भी सूची जल्द ही घोषित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम पलटी, 11 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details