चन्दौली: पिछले दिनों जिले में हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई. लेकिन जिला प्रशासन और सरकार की तरफ से अब तक जिले को आपदाग्रस्त घोषित नहीं किया गया. जिसको लेकर सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव समेत समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल डीएम चंदौली से मिला और जिले को आपदाग्रस्त घोषित करते हुए जल्द से जल्द सर्वे कर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की. यहीं नहीं उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी भी दी, कि अगर किसानों की मांग नहीं मांनी गयी, तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी.
चन्दौली: किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर डीएम से मिले सकलडीहा विधायक, आंदोलन की दी चेतावनी
पिछले दिनों चंदौली में हुई बेमौसम बरसात और ओलावृष्टी से किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है. जिसको लेकर सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव समेत समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल डीएम चंदौली से मिला और जिले को आपदाग्रस्त घोषित करते हुए जल्द से जल्द सर्वे कर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की.
इस दौरान सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा, कि केंद्र और प्रदेश की सरकार किसानों के साथ छल कर रही है. किसानों की बरसात के दौरान खराब हुई धान की फसल और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई रवि की फसलों का मुआवजा देने की बजाय केवल आश्वासन दे रही है. साथ ही चेताया कि किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया, तो आंदोलन करने के लिए वो बाध्य होंगे.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया, कि पिछले दिनों भी धान की फसल ओलावृष्टि और बारिश के चलते खराब हो गई. लेकिन किसानों को आज तक मुआवजे की धनराशि नहीं दी गई. और अब गेंहूं के अलावा दलहन और तिलहन की फसल भी बर्बाद हो गई. लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही. जल्द सुनवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी किसानों के मुद्दे पर आंदोलन की रणनीति अपनाएगी.