उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

असलहा लहराने के मामले में कार्रवाई, ब्लॉक प्रमुख संजीव सिंह समेत 9 गिरफ्तार

चंदौली जिले के सकलडीहा से सपा के निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख संजीव सिंह सहित 09 लोगों को पंचायत चुनाव से पूर्व खुलेआम असलहा लहराकर एक पक्ष को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ था.

असलहा लहराने के मामले में ब्लॉक प्रमुख संजीव सिंह को जेल.
असलहा लहराने के मामले में ब्लॉक प्रमुख संजीव सिंह को जेल.

By

Published : Apr 29, 2021, 11:23 AM IST

चंदौली:सकलडीहा में खुलेआम असलहा लहराने के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. सपा से निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख सकलडीहा संजीव सिंह सहित 09 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. इस प्रकरण में कुल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

चुनावी विवाद के बाद निकाली बंदूक

वायरल वीडियो में विवाद के दौरान खुलेआम असलहा दिखाई दे रहा है. इस दौरान एक दूसरे को देख लेने की धमकी की बात कही जा रही है. हालांकि विवाद गहराता, इससे पूर्व ही लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. लेकिन, इस घटना ने पंचायत चुनाव से पूर्व पुलिस प्रशासन की तैयारियों पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-रंजिश के कारण खुलेआम फायरिंग, लोगों में दहशत

11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कोतवाल अवनीश कुमार राय ने बताया कि दो पक्षों में नोकझोंक हुई थी. मौके पर पहुंचकर जांच की गई. इस संबंध में प्राप्त तहरीर के बाद ब्लॉक प्रमुख संजीव सिंह समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है, जिसमें 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details