चन्दौली:जिले की साजिया इकबाल ने नासा की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता में जीत हासिल की और साइंटिस्ट फॉर ए डे का खिताब हासिल किया है. साजिया ने इस उपलब्धि से न सिर्फ जनपद बल्कि देश का नाम ऊंचा किया है.
साजिया इकबाल ने नाम किया रोशन
साजिया इकबाल मूल रूप से दीनदयाल नगर के कसाब महल की रहने वाली हैं और वर्तमान में सऊदी अरब के रियाद शहर में रह रही रही है. दरअसल नासा प्रतिवर्ष ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराती है. इस वर्ष भी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें साइंटिस्ट ए डे शीर्षक आयोजित निबंध में शीर्षक इंसेलाड्स, टाइटन, यूरोपा विषय पर 500 शब्दों में निबंध लिखना था.
इसके माध्यम से अंतरिक्ष के क्षेत्र में छात्र के रुचि की जानकारी ली गई. जून के पहले सप्ताह में इसका परिणाम घोषित किया गया. साजिया को इंसेलाड्स विषय पर अच्छा निबंध लिखने पर पहला स्थान मिला. इसके बाद नासा के वीडियो पावर सिस्टम के मैनेजर जॉन हेमली का हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र साजिया को दिया गया.
इसे भी पढ़ें:-चंदौली: एसी खराब होने पर भड़के यात्री, आउटर पर रोकी ट्रेन
सऊदी अरब से साजिया की हो रही प्राथमिक शिक्षा
नगर के कसाब महाल निवासी एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर मोहम्मद इकबाल आबिद की पुत्री साजिया इकबाल वर्तमान में सऊदी अरब के रियाद शहर में माडर्न मिडल ईस्ट इंटरनेशनल स्कूल के सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है. इसके पूर्व 2016 में शाजिया ने ऑनलाइन ओलंपियाड में पहला स्थान प्राप्त किया था. जबकि जुलाई 2017 में इंडियन ब्लॉगर अवार्ड भी हासिल किया था.