चंदौली:समाजवादी पार्टी ने सैयदराजा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को मैदान में उतारा है. जिसके बाद यहां दो ठाकुरों के बीच लड़ाई तय मानी जा रही है. यह सीट चंदौली ही नहीं, बल्कि पूर्वांचल की हॉट बन गई है. इससे पूर्व भाजपा ने बाहुबली विधायक सुशील सिंह को मैदान में उतारा है. खास बात यह है कि इस सीट के अस्तित्व में आने के बाद से ही यहां ठाकुरों के बीच अदावत रही है. लेकिन बसपा प्रत्याशी अमित यादव भी एक मजबूत प्रत्याशी हैं. ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन रहे हैं.
दरअसल, यह सीट बाहुबलियों की सियासी टक्कर की गवाह रही है. पूर्वांचल में आने वाली यह सैयदराजा विधानसभा सीट बिहार सीमा से सटी हुई है. यहां से होकर गुजरने वाली कर्मनाशा नदी उत्तर प्रदेश और बिहार को विभाजित करती है. सैयदराजा सीट पर मौजूदा वक्त में भाजपा का कब्जा है, जहां पूर्वांचल के माफिया डॉन ब्रजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह विधायक हैं, जो एक बार फिर भाजपा से मैदान में हैं और जोर शोर से चुनावी तैयारियों में जुटे हैं. वहीं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने भी राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू को मैदान में उतारा है, जो कि सैयदराजा विधानसभा सीट के पहले भी विधायक रह चुके हैं. जो निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े और माफिया डॉन बृजेश सिंह को पटखनी देकर चुनाव में जीत का परचम लहराए थे.
सैयदराजा में होगी बाहुबलियों की सियासी टक्कर इसे भी पढ़ें - कैराना से BJP प्रत्याशी मृगांका सिंह ने किया मतदान, बोली- इस बार पलट जाएगी बाजी
लेकिन साल 2017 के चुनाव में माफिया डॉन के भतीजे सुशील सिंह ने मनोज सिंह डब्लू को चुनाव हराकर चाचा की हार का बदला ले लिया था. लेकिन यह अदावत यहीं समाप्त नहीं हुई, बल्कि सपा और भाजपा दोनों ने इन्हें प्रत्याशी बनाकर इस क्षेत्र में सिंह गर्जना की विसात बिछा दी है. फिलहाल बसपा ने अभी तक सैयदराजा विधानसभा सीट पर औपचारिक तौर पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. लेकिन धानापुर ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि अमित यादव लाला को विधानसभा प्रभारी के तौर पर मैदान में उतारा है. जो इन बाहुबलियों के बीच ताल ठोंकते दिखाई दे रहे है और दलित-पिछड़े वोटरों के सहारे कि मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटे है.
बता दें कि सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन हर जाति वर्ग के लोग रहते हैं. वर्तमान समय में सैयदराजा विधानसभा में कुल 321145 मतदाता हैं, जिसमें 175053 पुरुष मतदाता हैं तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 146069 है. इस विधानसभा में थर्ड जेंडर के 23 मतदाता हैं. विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले मतदाताओं में क्षत्रिय, ब्राम्हण, यादव, मुस्लिम, बिंद, मौर्या, वैश्य के अलावा दलित मतदाताओं की संख्या ज्यादा है.
2017 के विधानसभा चुनाव में सैयदराजा सीट पर त्रिकोणात्मक लड़ाई हुई थी. जहां दो नहीं तीन बाहुबलियों के बीच मुकाबला देखने को मिला था. इस चुनाव में भाजपा, सपा और बसपा में लड़ाई थी, लेकिन आखिरकार जीत भाजपा की झोली में गई और सुशील सिंह ने जीत का परचम लहराया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप