उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल: कोतवाल समेत कई पुलिसकर्मी घायल, सीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त - मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र कटेसर

चंदौली सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल. मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र कटेसर का है मामला. घटना में मुगलसराय कोतवाल बृजेश तिवारी का फटा सिर, जबकि सीओ सदर के वाहन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल
सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल

By

Published : Jan 18, 2022, 1:17 PM IST

चन्दौली: सड़क हादसे से हुई मौत के बाद चक्का जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव का मामला सामने आया है. इस घटना में मुगलसराय कोतवाल बृजेश तिवारी का सिर फट गया, जबकि सीओ सदर के वाहन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. हालांकि बाद में लोगों के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हुआ. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस का मिस मैनेजमेंट बताया जा रहा है.

दरअसल, पूरा मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र कटेसर का है. मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक के धक्के से जोखन गुप्ता (38) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अन्य घायल हो गया. मौत की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने शव को एनएच 7 पर रख कर जाम कर दिया और जिले के आलाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे.

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री सहित आरोपी को किया गिरफ्तार


वहीं सड़क दुर्घटना में मौत के बाद चक्का जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. इसके बाद सीओ सदर अनिल राय समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मुआवजे की मांग को लेकर डटे रहे. इसके बाद पुलिस ने बलपूर्वक शव को कब्जे लेने का प्रयास करने लगी. जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.

पुलिस के बल प्रयोग से भीड़ आक्रोशित हो गई और पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान सीओ सदर व अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. मुगलसराय कोतवाल का सिर फट गया और खून बहने लगा. इसके अलावा लोगों ने सीओ की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि इस तनावपूर्ण माहौल के बीच इलाके के संभ्रांत लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इस बाबत एसडीएम मुगलसराय ने बताया कि सड़क हादसे में मौत के बाद लोगों ने चक्का जाम कर दिया था. पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. इस बीच ग्रामीणों व पुलिस के बीच नोकझोक हुई. लेकिन स्थानीय संभ्रांत लोगों और प्रशासन ने मामले को हैंडल कर लिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द से जल्द पीड़ित परिजनों को आपदा की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details