उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान से अपहृत नाबालिग लड़की डीडीयू जंक्शन पर अपहरणकर्ता के साथ बरामद

चंदौली में डीडीयू आरपीएफ (DDU RPF) ने सूचना के आधार पर दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस से एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया है, जिसे एक व्यक्ति अपहरण कर ले जा रहा था. वहीं RPF ने अपहरण कर्ता को भी मौके से गिरफ्तार किया. बरामद नाबालिग लड़की राजस्थान की रहने वाली है.

राजस्थान से अपहृत नाबालिग लड़की डीडीयू जंक्शन पर अपहरणकर्ता के साथ गिरफ्तार
राजस्थान से अपहृत नाबालिग लड़की डीडीयू जंक्शन पर अपहरणकर्ता के साथ गिरफ्तार

By

Published : May 28, 2021, 7:44 PM IST

चंदौली: डीडीयू आरपीएफ (DDU RPF) ने गुरुवार को सूचना के आधार पर दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस से एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया है. जिसे एक व्यक्ति अपहरण कर ले जा रहा था. वहीं RPF ने अपहरण कर्ता को भी मौके से गिरफ्तार किया है. बरामद नाबालिग लड़की थाना -तिजारा, जिला अलवर, (राजस्थान) की रहने वाली है. लड़की की काउंसिलिंग करने के बाद शुक्रवार को तिजारा पुलिस के डीडीयू जंक्शन पहुंचने के बाद आरपीएफ ने उक्त लड़की और अपहरण कर्ता को तिजारा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.

क्या है मामला
दरसअल, गुरुवार को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू आशीष मिश्रा को सूचना मिली की गाड़ी संख्या 03414 डाउन (दिल्ली- मालदा टाउन एक्सप्रेस) के कोच संख्या D4 के बर्थ संख्या 38,39 पर एक नाबालिग लड़की यात्रा कर रही है. जिसको एक व्यक्ति अपहरण कर ले जा रहा है. सूचना के आधार पर आरपीएफ व आरपीएसएफ के निरीक्षक के साथ आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर पहुंचने के बाद उक्त कोच को चेक किया गया, तो उसमें उक्त नाबालिग लड़की एक व्यक्ति के साथ यात्रा करते हुए मिली. पूछने पर लड़की ने बताया वह थाना तिजारा जिला अलवर (राजस्थान) की रहने वाली है. अपहरणकर्ता ने अपना नाम मनोज राव, निवासी भिंडूसी थाना तिजारा जिला अलवर (राजस्थान) बताया. कड़ाई से पूछने पर उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह नाबालिग लड़की को अन्य दो व्यक्ति के सहयोग से उठा कर और बहला फुसला कर मालदा (प. बंगाल) लेकर जा रहा था.

इसे भी पढ़ें-चंदौली: RPF ने चोरी के 14 पेंड्राल क्लिप के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

इसके बाद अपहरणकर्ता और नाबालिग लड़की को पोस्ट पर लाया गया. लड़की के परिजनों से संपर्क करने पर ज्ञात हुआ उस व्यक्ति और अन्य 02 के खिलाफ स्थानीय थाना तिजारा जिला भिवाड़ी, राजस्थान में मुकदमा धारा 365/366 भारतीय दण्ड संहिता पंजीकृत हैं. शुक्रवार को लड़की के परिजन समेत सहायक उपनिरीक्षक रोहिताश और आरक्षी मनोहर सिंह (थाना-तिजारा) रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर आए और एक लिखित प्रार्थना पत्र अपहरणकर्ता मनोज कुमार और लड़की को सुपुर्द करने हेतु दिया. उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर निरीक्षक प्रभारी डीडीयू के आदेशानुसार लड़का मनोज कुमार और लड़की को सही सलामत और सुरक्षित सहायक उपनिरीक्षक रोहिताश को उनके परिजनों की उपस्थिति में सुपुर्द किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details