चंदौली: डीडीयू आरपीएफ (DDU RPF) ने गुरुवार को सूचना के आधार पर दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस से एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया है. जिसे एक व्यक्ति अपहरण कर ले जा रहा था. वहीं RPF ने अपहरण कर्ता को भी मौके से गिरफ्तार किया है. बरामद नाबालिग लड़की थाना -तिजारा, जिला अलवर, (राजस्थान) की रहने वाली है. लड़की की काउंसिलिंग करने के बाद शुक्रवार को तिजारा पुलिस के डीडीयू जंक्शन पहुंचने के बाद आरपीएफ ने उक्त लड़की और अपहरण कर्ता को तिजारा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
क्या है मामला
दरसअल, गुरुवार को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू आशीष मिश्रा को सूचना मिली की गाड़ी संख्या 03414 डाउन (दिल्ली- मालदा टाउन एक्सप्रेस) के कोच संख्या D4 के बर्थ संख्या 38,39 पर एक नाबालिग लड़की यात्रा कर रही है. जिसको एक व्यक्ति अपहरण कर ले जा रहा है. सूचना के आधार पर आरपीएफ व आरपीएसएफ के निरीक्षक के साथ आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर पहुंचने के बाद उक्त कोच को चेक किया गया, तो उसमें उक्त नाबालिग लड़की एक व्यक्ति के साथ यात्रा करते हुए मिली. पूछने पर लड़की ने बताया वह थाना तिजारा जिला अलवर (राजस्थान) की रहने वाली है. अपहरणकर्ता ने अपना नाम मनोज राव, निवासी भिंडूसी थाना तिजारा जिला अलवर (राजस्थान) बताया. कड़ाई से पूछने पर उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह नाबालिग लड़की को अन्य दो व्यक्ति के सहयोग से उठा कर और बहला फुसला कर मालदा (प. बंगाल) लेकर जा रहा था.