चंदौलीः आरपीएफ को हिंदी भाषा में अन्य विभागों की अपेक्षा सर्वाधिक काम करने के लिये पुरस्कृत किया गया है. डीआरएम राजेश कुमार पांडेय ने कमांडेंट आशीष मिश्रा को अंतरविभागीय राजभाषा चल शील्ड पुरस्कार दिया है.
त्रैमासिक बैठक संपन्न
डीआरएम राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को सभी शाखाधिकारियों के साथ ऑनलाइन संपन्न हुई. इसमें सरकारी कामकाज में हिंदी का प्रयोग संवैधानिक और नैतिक जिम्मेदारी बताई गई. बैठक में वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी दिनेश चंद्रा की ओर से विगत तिमाही में हिंदी की प्रगति की समीक्षा प्रस्तुत की गई. रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित मानक कार्यसूची में शामिल मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई.