चंदौली:पीडीडीयू आरपीएफ ने चोरी के पेंड्राल क्लिप के साथ एक अभियुक्त की गिरफ्तार किया है. आरपीएफ और अपराध सूचना शाखा की संयुक्त टीम ने डीडीयू स्टेशन से चोरी के 14 पेंड्राल क्लिप के आरोपी को पकड़ा है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह, प्रधान आरक्षी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अशोक कुमार और अपराध सूचना शाखा के प्रधान आरक्षी राजेंद्र प्रसाद मीणा की टीम रेलवे स्टेशन के समीप यार्ड में निरीक्षण कर रही थी. इस दौरान स्टेशन के पूर्व दिशा में पोल संख्या 673/94ए एवं 673/92ए के बीच झाड़ियों में एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी के साथ संदिग्ध हाल में दिखा. इसके बाद टीम ने जब उसे पकड़ कर बोरी की तलाशी ली तो उसमें से चोरी के 14 रेलवे का पेंड्राल क्लिप बरामद हुई. जिसके बाद युवक को चोरी के सामान के साथ पोस्ट पर लाया गया.
चंदौली: RPF ने चोरी के 14 पेंड्राल क्लिप के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार - चंदौली न्यूज
चंदौली में पीडीडीयू आरपीएफ और अपराध सूचना शाखा की संयुक्त टीम ने डीडीयू स्टेशन से चोरी के 14 पेंड्राल क्लिप के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मुकमदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
14 पेंड्राल क्लिप के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें : 'मेरा गांव कोरोना मुक्त' मिशन के साथ अधिकारी करें कामः सीएम योगी
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त की पहचान रोहित प्रजापति उर्फ टोनी, निवासी गल्लामंडी, मैनताली मुगलसराय के रूप में हुई है. अभियुक्त के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत चोरी के अपराध की धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया. मामले की जांच भार सहायक उप-निरीक्षक अक्षयवर सिंह को सौंपी गयी है.