उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Robbery In Bhadohi : सहज जन सेवा केंद्र संचालक से दिनदहाड़े लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस - Loot from Sahaj Jan Seva Kendra operator

भदोही में सहज जन सेवा केंद्र संचालक से दिनदहाड़े 3 लाख 70 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
कोइरौना थाना क्षेत्र

By

Published : Feb 15, 2023, 10:25 PM IST

भदोहीःकोइरौना थाना क्षेत्र में जनसेवा केंद्र संचालक से असलहे की नोंक पर बुधवार को दिनदहाड़े 3 लाख 70 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती सहित क्राइम ब्रांच थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले के पूरा करने में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक ने कहा प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है. मामले का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा.

बताया जा रहा है कि कोइरौना बाजार निवासी जनसेवा केंद्र संचालक अभिषेक विश्वकर्मा गोपीगंज स्थित एचडीएफसी बैंक से बैग में रुपया लेकर कोइरौना बाजार स्थित अपने दुकान के लिए जा रहा था. वह कोइरौना थाना क्षेत्र के शिवसेवकपट्टी मोन गांव स्थित हनुमान मंदिर के निकट पहुंचा था, तभी एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया. जब तक वह कुछ समझ पाता उससे असलहा व चाकू सटाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और चंद कदम की दूरी पर रुपये निकाल बैग फेंककर भाग निकले.

पीड़ित ने घटना की जानकारी थाने पर दी. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती सहित कई थानों की पुलिस एवं क्राइम ब्रांच पहुंच गई. खबर लिखे जाने तक पुलिस लगातार घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. पुलिस ने घटनास्थल से काले रंग का बैग बरामद किया है. फिलहाल घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों ने घटना का जानकारी से इंकार किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. फिलहाल मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. पीड़ित से पूछताछ व बैंककर्मी से जानकारी जुटाई जा रही है.

पढ़ेंः उन्नाव में लिफ्ट देकर भाई-बहन से लूट मामले में तीन आरोपी कार और अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details