चंदौलीः जिले में मंगलवार शाम सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बाइक सवार बदमाशों ने एक सीमेंट व्यापारी को गोली मारी और उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए. बादमाशों की गोली लगने से व्यापारी गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर मौके पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने पहुंचकर जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार, सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेन्दुई गांव के लालब्रत चौहान की दुर्गापुर में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है. मंगलवार की शाम वह बाइक से घर की तरफ लौट रहा था. इसी बीच पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने लालब्रत को रोक लिया और असलहे से फायर उस पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से लालब्रत गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर गिर गया. इसके बाद बदमाश लालब्रत की बाइक लूटकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद स्थानीय और परिवार के लोगों ने लालब्रत को उपचार के लिए सीएचसी सकलडीहा में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में लालब्रत की प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया.