उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली, लूटपाट के बाद हुए फरार - पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल

चंदौली में बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने एक सीमेंट व्यापारी को गोली मारी और उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए.

Etv Bharat
Robbery in Chandauli

By

Published : Nov 1, 2022, 10:05 PM IST

चंदौलीः जिले में मंगलवार शाम सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बाइक सवार बदमाशों ने एक सीमेंट व्यापारी को गोली मारी और उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए. बादमाशों की गोली लगने से व्यापारी गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर मौके पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने पहुंचकर जायजा लिया.

जानकारी के अनुसार, सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेन्दुई गांव के लालब्रत चौहान की दुर्गापुर में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है. मंगलवार की शाम वह बाइक से घर की तरफ लौट रहा था. इसी बीच पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने लालब्रत को रोक लिया और असलहे से फायर उस पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से लालब्रत गंभीर रूप से घायल हो गया और जमीन पर गिर गया. इसके बाद बदमाश लालब्रत की बाइक लूटकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद स्थानीय और परिवार के लोगों ने लालब्रत को उपचार के लिए सीएचसी सकलडीहा में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में लालब्रत की प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया.

जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ.अजय सिंह ने बताया कि गोली जबड़े में लगी थी. जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है. वहीं, फायरिंग की वारदात के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया. उन्होंने कहा कि दो लोगों पुलिस घायल को बेहतर उपचार और अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है. परिवार के लोगों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःव्यापारी के मुनीम को बदमाशों ने मारी गोली, 4 लाख 77 हजार लूटकर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details