चंदौली:अलीनगर थाना क्षेत्र के आलू मिल के पास रविवार को हादसा हो गया. अनियंत्रित तेज रफ्तार मैजिक ने साइकिल सवार दो छात्रों को रौंदते हुए बिजली के खंभे से टकरा गई. इस हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोधना गांव निवासी प्रवीण कुमार यादव (17) अपने दोस्त मिथिलेश (16) के साथ साइकिल से मुगलसराय कोचिंग करने के लिए गया था. कोचिंग पढ़कर दोनों घर लौट रहे थे. जैसे ही दोनों छात्र आलू मिल के पास पहुंचे. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित मैजिक ने दोनों छात्रों को टक्कर मारते हुए बिजली खंभे से टकरा गई. इस हादसे में प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मिथिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर इतनी तेज थी कि बिजली का खंभा और ट्रांसफार्मर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हादसे से नाराज लोगों ने आलू मिल पुलिस चौकी के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रवीण के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है.