उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मध्य रेल से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों की होगी पुनर्बहाली, देखें सूची - लॉकडाउन हटाने का फैसला ले लिया

उत्तर प्रदेश में जैसे ही कोरोना काबू में आया वैसे ही सरकार ने सभी जिलों से लॉकडाउन हटाने का फैसला ले लिया. ऐसे में रेलवे प्रशासन ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने विशेष गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है.

पूर्व मध्य रेल से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाली, देखें सूची
पूर्व मध्य रेल से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाली, देखें सूची

By

Published : Jun 9, 2021, 12:16 AM IST

चंदौली: यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने व गुजरने वाली पूर्व में स्थगित की गईं स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की पुनर्बहाली के क्रम में कुछ और ट्रेनों की पुनर्बहाली की जा रही है. इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. इन ट्रेनों का ठहराव, मार्ग और समय पूर्ववत रहेगा.

मेल-एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन की पुनर्बहाली

1. 05203 बरौनी-लखनऊ स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून से पुनर्बहाल होगा, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा.

2. 05204 लखनऊ-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जून से पुनर्बहाल होगा, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा.

3. 03253 पटना-बांद्रा टर्मिलस साप्ताहिक (प्रत्येक गुरूवार को) स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून से पुनर्बहाल होगा, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा.

4. 03254 बांद्रा टर्मिलस- पटना साप्ताहिक (प्रत्येक रविवार को) स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जून से पुनर्बहाल होगा, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा.

5. 03246 राजेंद्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून से पुनर्बहाल होगा, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा. इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को किया जाएगा.

6. 03245 न्यू जलपाईगुड़ी-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 जून से पुनर्बहाल होगा, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा. इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह के प्रत्येक शनिवार, रविवार और सोमवार को किया जाएगा.

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

1. 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून से 24 जून तक प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा.

2. 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 जून से 26 जून तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा.

3. 03259 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जून से 30 जून तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को किया जाएगा.

4. 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 जून से 2 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को किया जाएगा.

5. 03257 दानापुर- आनंदविहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून से 30 जून तक प्रतिदिन किया जाएगा.

6. 03258 आनंदविहार टर्मिनल-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 जून से 1 जुलाई तक प्रतिदिन किया जाएगा.

7. 05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 जून से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा.

8. 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून से 30 जून तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:कंक्रीट के घरों के लिए पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे लोग


इन ट्रेनों की हो रही शुरुआत
-05203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 10 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
-05205 लखनऊ जंक्शन-जबलपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 11 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05206 जबलपुर-लखनऊ जंक्शन विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 12 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 13 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन प्रत्येक गुरुवार 10 से 24 जून तक किया जायेगा.
-05270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन प्रत्येक शनिवार 12 से 26 जून तक किया जायेगा.
-02091 देहरादून-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचालन 11 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-02092 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 11 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05070 ऐशबाग-गोरखपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 13 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05069 गोरखपुर-ऐशबाग विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 14 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05104 मंडुवाडीह-गोरखपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 15 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05103 गोरखपुर-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 15 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05111 छपरा-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचालन 10 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05112 वाराणसी सिटी-छपरा विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 10 जून से अगली सूचना तक होगा.
-02531 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 11 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-02532 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 11 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05009 गोरखपुर-मैलानी विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 10 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05010 मैलानी-गोरखपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 11 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
-05040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 16 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05039 कानपुर अनवरगंज-कासगंज विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 16 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05038 कासगंज-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचालन 16 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05037 कानपुर अनवरगंज-कासगंज विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 17 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 15 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05043 लखनऊ जंक्शन-काठगोदाम विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 14 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05035 दिल्ली-काठगोदाम विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 11 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05356 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 11 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05355 मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 11 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05356 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 11 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05325 टनकपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 12 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.
-05326 दिल्ली-टनकपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन 13 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा.

शुरू होंगी और भी ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि धीरे-धीरे ट्रेनों का पटरी पर लौटना शुरू हो गया है. आने वाले दिनों में और भी ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकता है, जिससे यात्रियों को आवागमन में इसी तरह की समस्या न आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details