उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीनदयाल नगर पालिका का परिणाम रुका, किन्नरों ने जमकर काटा बवाल, भाजपा कर रही रिकाउंटिंग कि मांग - चंदोली में किन्नरों ने किया हंगामा

चंदौली में पीडीडीयू नगर पालिका निकाय चुनाव मतगणना के दौरान किन्नरों ने परिणाम की घोषणा में विलंब करने का आरोप लगाते हुए हंगाला कर दिया. जिससे पालिका का परिणाम रूक गया.वहीं, बीजेपी रिकाउंटिंग की मांग कर रही है.

चंदौली में नगल पालिका परिणाम रूका, किन्नरों के किया हंगामा
चंदौली में नगल पालिका परिणाम रूका, किन्नरों के किया हंगामा

By

Published : May 13, 2023, 10:08 PM IST

चंदौली:जिले में शनिवार को पीडीडीयू नगर पालिका निकाय चुनाव मतगणना के दौरान हंगामा हो गया. किन्नरों ने परिणाम की घोषणा में विलंब करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया, जबकि भाजपाई री-काउंटिंग की मांग कर रहे हैं. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी है. निर्दल उम्मीदवार सोनू किन्नर के समर्थन में नाराज किन्नरों ने जमकर बवाल काटा. नग्न होकर प्रदर्शन किया साथ ही डंडा लेकर पुलिसवालों को दौड़ा लिया. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. डीएम व एसपी मौके पर पहुंच गए हैं.

चंदौली में नगल पालिका परिणाम रूका, किन्नरों के किया हंगामा

पीडीडीयू नगर के मानस नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में मतगणना चल रही है. चेयरमैन पद के निर्दल उम्मीदवार सोनू किन्नर मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार से आगे चल रही हैं. किन्नरों का आरोप है कि मतगणना पूरी हो चुकी है, लेकिन जानबूझकर परिणाम की घोषणा में देरी की जा रही है, ताकि धांधली की जा सके. वहीं, भाजपा प्रत्याशी के समर्थक री-काउंटिंग कराने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर हंगामे की स्थिति बनी हुई है. सोनू किन्नर के समर्थक धरने पर बैठ गए है. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द परिणामों की घोषणा की जाए. हालांकि, अभी तक प्रशासन किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है. इसलिए मतगणना स्थल में हंगामा जारी है.

गौरतलब है कि दीनदयाल नगर सीट बीजेपी के लिए नाक का सवाल बन गया है. इस सीट पर किन्नर की जीत को बीजेपी पचा नहीं पा रही है. आखिरी राउंड में मतगणना समाप्त होने के घण्टों बाद भी रिटर्निंग ऑफिसर की तरफ से घोषणा नहीं की जा रही है. बताया जा रहा है कि 400 से ज्यादा मतों से पिछड़ने के चलते भाजपाई रिकाउंटिंग की मांग कर रहे है.

यह भी पढ़ें: प्रत्याशियों की जीत से गदगद आम आदमी पार्टी, प्रधानमंत्री को लेकर सांसद संजय सिंह ने कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details