चंदौली: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने रेमडेसिविर के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही इसके कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. बावजूद इसके जिले भर में मात्र 15 वॉयल उपलब्ध हैं. स्वास्थ्य विभाग ने शासन से इंजेक्शन मुहैया कराने के लिए मांग की है.
मौत का बढ़ा आंकड़ा
जिले में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. पिछले एक सप्ताह में ही 100 से ज्यादा कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है. यह वह आंकड़ा हैं, जो सरकारी फाइलों में दर्ज हैं. जबकि इससे इतर जनपद में हर रोज कई लोगों की मौत कोरोना से हो रही है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध है, जबकि स्थिति इसके बिल्कुल विपरित है. कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल और संयुक्त चिकित्सालय चकिया में मिलाकर 100 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. एक मरीज को रेमडेसिविर की 5-6 वॉयल लग सकता है और जनपद में मात्र 15 वॉयल उपलब्ध हैं. वहीं दोनों अस्पतालों में कुल 15 रेमडेसिविर उपलब्ध हैं.