चंदौली:पीएम मोदी ने देश की जनता से आपदा को अवसर में बदलने का संकल्प लेने का नारा दिया था. जिसे भारत सरकार के सबसे बड़े उपक्रम रेलवे के अधिकारियों ने बड़ी ही संजीदगी से लिया. चंदौली में दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू ) रेल मंडल के अधिकारियों ने इस आपदा को अवसर में बदलने का काम किया है. डीआरएम की अध्यक्षता में लगातार दो दिन डीडीयू रेलमंडल में मालगाड़ियों का रिकार्ड इंटरचेंज किया. जिसके लिए महाप्रबंधक ने डीआरएम डीडीयू को पुरस्कृत भी किया है.
गुरुवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मंडल के डीआरएम पंकज सक्सेना के दिशा निर्देशन में माल गाड़ियों के परिचालन में रिकॉर्ड प्रदर्शन के लिए मंडल को पुरस्कृत किया गया है. महाप्रबंधक द्वारा डीडीयू मंडल के कंट्रोल स्टाफ को 25 हजार रुपये का समूह पुरस्कार दिया गया है. दरअसल 10 और 11 अक्टूबर 2020 को उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के साथ माल गाड़ियों के रिकॉर्ड इंटरचेंज किया गया है. समूह पुरस्कार प्राप्त करने वालों में डीडीयू मंडल के परिचालन विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, विद्युत विभाग (परिचालन), सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग तथा कैरेज व वैगन विभाग के कंट्रोल स्टाफ शामिल हैं.