उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एयर स्ट्राइक पर बोले शहीद अवधेश यादव के पिता, ऐसी कार्रवाई से ही रुकेंगी शहादतें

पुलवामा हमले में शहीद अवधेश यादव के पिता हरकेश यादव ने भारतीय सेना की ओर से की गई कार्रवाई को जरुरी बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई होती रहनी चाहिए, तभी देश में जवानों की शहादतें रुकेंगी.

भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर बोले शहीद अवधेश के पिता.

By

Published : Feb 26, 2019, 2:19 PM IST

चंदौली : आतंकी ठिकानों पर भारतीय एयरफोर्स की ओर से आज सुबह किए गए हमले की खबर ने शहीदों के परिवारों को सुकून पहुंचाया है. इस कार्रवाई को लेकर चंदौली के लाल शहीद अवधेश के पिता ने कहा कि इस कार्रवाई से वह काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई लगातार होनी चाहिए, ताकि देश में और शाहदतें न हो सकें.

भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर बोले शहीद अवधेश के पिता.


पिछले दिनों पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद की ओर से आतंकी हमला किया गया था. इस हमले सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे. इसी हमले में चन्दौली के बहादुरपुर गांव के अवधेश यादव भी शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद पूरे देश के लोगों में आक्रोश का माहौल था. वहीं मंगलवार की सुबह भारतीय सेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के कई बड़े ठिकानों को नष्ट कर दिया.


भारतीय सेना की ओर से की गई कार्रवाई के बाद शहीद अवधेश यादव के पिता हरकेश यादव ने खुशी जाहिर करते कहा कि सेना को ऐसी कार्रवाई लगातार करने की जरूरत है. बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले दिनों एक बयान देते हुए कहा था कि सेना को बड़ी कार्रवाई की छूट दे दी गई है. इसके बाद से ही हर कोई सेना की ओर से होने वाली करवाई के इंतजार में था. वहीं भारतीय सेना की ओर से कार्रवाई किए जाने के बाद से लोग काफी खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details