उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली के नियामताबाद सेक्टर-4 व आलमपुर में पुनर्मतदान एक मई को, तैयारियां पूरी - चंदौली खबर

चंदौली के नियामताबाद सेक्टर-4 व आलमपुर में पुनर्मतदान एक मई को होगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 30, 2021, 8:30 PM IST

चंदौली: नियामताबाद सेक्टर-4 व आलमपुर में पुनर्मतदान एक मई को है. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. 26 अप्रैल को हुए मतदान को निरस्त करने के प्रस्ताव को निर्वाचन आयोग ने स्वीकृत करते हुए संबंधित मतदान स्थलों पर पुनर्मतदान 1 मई को कराने की स्वीकृति प्रदान की गई है.

etv bharat

जिले में सदस्य प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के पदों पर अपरिहार्य परिस्थितियों में 26 अप्रैल को हुए मतदान को निरस्त कर दिया गया था. अब आयोग के निर्देश के अनुसार 1 मई को पुनर्मतदान कराया जाएगा. उक्त के क्रम में जिला पंचायत सेक्टर संख्या-17 नियामताबाद सेक्टर 04 में जिला पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत आलमपुर बूथ न. 143 प्रा. पाठशाला आलमपुर, विकास खंड सकलडीहा में 01 मई को पुनर्मतदान होगा. जिला पंचायत नियामताबाद सेक्टर 4 में कुल 56 बूथ एवं 39211 मतदाता हैं. ग्राम पंचायत आलमपुर में बूथ सं. 143 में कुल 756 मतदाता हैं.

इसे भी पढ़ें-सावधान! बाजार में खुलेआम घूम रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज

शाम 06 बजे तक मतदान होगा

इन केंद्रों पर 01 मई को प्रातः 7 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान होगा. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं. डीएम ने मतदाताओं से अपील की है कि वे 01 मई 2021 को निर्धारित समयावधि (प्रातः 7.00 बजे से 6.00 बजे ) संबंधित बूथों पर पहुंचकर अपने मतदान का प्रयोग कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details