चंदौली : मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर चौकी क्षेत्र निवासी एक महिला ने पड़ोसी युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोप के मुताबिक घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी. विरोध करने पर आरोपी ने उसकी गरदन पर चाकू लगा दिया. महिला की मानें तो चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बजाय उसे ही धमकाना शुरू कर दिया. लेकिन, बाद में चौकी इंचार्ज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
जानिए, क्या है पूरा मामला
पीड़ित महिला के अनुसार पड़ोस का युवक अनवर उसके घर में उस वक्त घुस गया जब वह घर में अकेली थी. आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर जेब से चाकू निकाला और गरदन पर लगा दिया. महिला ने युवक के चंगुल से निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन खुद की आबरू नहीं बचा सकी.