चंदौली :धानापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है. घटना 18 फरवरी की बताई जा रही है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है.
रिश्तेदारी में आए युवक ने दिया घटना को अंजाम
दरअसल, आरोपी युवक निजाम करंडा गाजीपुर का निवासी है, जो अपने किसी रिश्तेदारी में आया हुआ था. पास के ही एक घर में वह उस समय घुस गया, जब लड़की के मां-बाप किसी कार्य से बाहर गए हुए थे. लड़की को घर में अकेला देखकर वह उसके साथ दुराचार किया. लड़की ने अपनी आपबीती मां को वापस आने पर बताई, जिस पर परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ धानापुर थाने में तहरीर दी.
घर में सो रही नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी को जेल - धानापुर थाना क्षेत्र में नाबालिग से रेप
चंदौली जिले में घर में सो रही नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. मामला धानापुर थाना क्षेत्र का है.
घर में सो रही किशोरी से दुष्कर्म.
कब्जा हटाने गए प्रशासनिक अफसरों पर पथराव
आरोपी युवक गिरफ्तार
पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने बलात्कार की धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. शनिवार की रात क्षेत्राधिकारी सकलडीहा भवनेश चिकारा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामधनी सिंह ने नगवा चोचकपुर गंगा घाट से आरोपी को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह गाजीपुर भागने का प्रयास कर रहा था. फिलहाल गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है.