उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब तक मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन चलेगाः राकेश टिकैत - चंदौली में राकेश टिकैत

चंदौली पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का किसान संगठन के लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि यह आंदोलन तब तक चलेगा. जब तक हमारी मांग पूरी न हो जाए.

राकेश टिकैत.
राकेश टिकैत.

By

Published : Apr 8, 2021, 9:07 PM IST

चंदौलीः भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत सैयदराजा पहुंचे थे. जहां किसान संगठन से जुड़े लोगों ने उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से तो बात नहीं की, लेकिन जाते-जाते इतना जरूर कहा कि यह आंदोलन तब तक चलेगा. जब तक हमारी मांग पूरी न हो जाए.

इसे भी पढ़ें-आपातकाल में भी जारी रहेगा किसान आंदोलनः राकेश टिकैत

किसान महापंचायत में शिरकत करने जा रहे थे टिकैत

दरअसल राकेश टिकैत एनएच-2 चंदौली के रास्ते करहर बिहार जाने के लिए निकले थे. इस दौरान किसान संगठन से जुड़े लोगों और भारतीय किसान यूनियन से जुड़े कार्यकताओं ने उन्हें रास्ते में रोककर स्वागत किया. साथ ही उनके हर लड़ाई में साथ रहने का वादा किया. इसके बाद राकेश टिकैत करहर के रवाना हुए. जहां उन्हें किसान महापंचायत में शामिल होना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details